Bollywood actor Sushant Sinh Rajput has committed suicide at his Bandra home in Mumbai. Early reports suggest his body was found hanging at his room. Former India legend Yuvraj Singh tweeted and recalled Sushant Singh Rajput and said how can anyone do this despite being so young and so successful.
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, सुशांत सिंह राजपूत का शव मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मिला । अभी आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के नौकर ने इस घटना की जानकारी सबसे पहले पुलिस को दी। भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और कहा इतनी कम उम्र और इतना सफल होने के बाद भी कोई ऐसा कैसे कर सकता हैं।
#SushantSinghRajput #SushantSinghRajputsuicide #YuvrajSingh